Join Us On WhatsApp

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को झटका, केएल राहुल पर आई ये आफत

Shock to the Indian team before the Border-Gavaskar Trophy,

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर पिछले दिनों से लगातार भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई फैंस के बीच उत्साह देखा जा रहा है. बड़े ही बेसब्री से फैंस को मैच का इंतजार है. ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जायेगी. पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर तक खेला जाना है. लेकिन, सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम और फैंस के लिए एक बुरी और परेशान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, खबर केएल राहुल से जुड़ी सामने आई है. जहां, केएल राहुल प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले पर्थ में प्रैक्टिस सेशन के दौरान अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल हो गए हैं. भारतीय टीम ने डब्लूएसीए ग्राउंड पर तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेलना शुरू किया, जहां मैच सिमुलेशन के दौरान राहुल को बाउंसर लगी. प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल की कोहनी पर तेज बाउंसर लगी, जिससे उन्हें तेज दर्द हुआ. टीम के फिजियो ने तुरंत आकर राहुल का इलाज किया. चोट के बावजूद राहुल ने खेल जारी रखने की कोशिश की, लेकिन असहज महसूस होने पर उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. 

बता दें कि, इस घटना से पहले राहुल अच्छी लय में दिख रहे थे और 29 रन बना चुके थे. हालांकि, चोट के कारण उन्हें रिटायर हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा. वहीं, केएल राहुल को चोट लगने के बाद एक सवाल हर दर्शकों के मन में उठ रहा है कि, भारतीय टीम की ओर ओपनिंग जोड़ी कौन सी होगी. दरअसल, रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में खेलने की संभावना कम है, ऐसे में उम्मीद थी कि यशस्वी जायसवाल के साथ राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन में से कोई एक ओपनिंग कर सकता है. प्रैक्टिस मैच में राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की और तेजी से 29 रन बनाकर अच्छी लय में दिखे, लेकिन चोट के कारण उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp