Gaya :- तिलक समारोह में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।, इसके बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया.
यह घटना गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के ग्राम तूतूरखी में रात्रि में तिलक समारोह कार्यक्रम हो रहा था, इसी दौरान किसी ने गोली चला दी जो एक व्यक्ति को गोली लगी और उसके बाद व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर कोंच थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
इस घटना को गया के एसएसपी आनंद कुमार ने गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टिकारी को घटनास्थल के निरीक्षण के लिए निर्देशित करते हुए उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। साथ ही FSL एवं तकनीकी की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टिकारी के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, गया भेजा गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टिकारी के निर्देशन में विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर सभी बिंदुओं पर गहनता पूर्वक जांच करते हुए हत्या के कारणों का पता किया जा रहा है। शीघ्र ही इस कांड का सफल उद्भेदन करते हुए इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में कोंच थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
गया से मनीष की रिपोर्ट