मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र में लोन दिलाने के नाम पर की गई एक सुनियोजित ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें 500 से अधिक गरीब और जरूरतमंद महिलाएं ठगों का शिकार बन गईं। आरोप है कि ठगों ने करीब 10 लाख रुपये से अधिक की रकम महिलाओं से ऐंठ ली और फिर फरार हो गए। यह ठगी किसी एक दिन की घटना नहीं, बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दी गई। ठगों ने “मुद्रा कैपिटल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड” नाम की एक कथित कंपनी खोलकर गांव-गांव जाकर महिलाओं को लोन देने का झांसा दिया। कंपनी का ऑफिस किराए के कमरे में खोला गया था, जहां बोर्ड, फाइलें, फार्म और कर्मचारियों की मौजूदगी से इसे पूरी तरह वैध दिखाया गया। महज 15 दिनों में ही कंपनी के कर्मचारी महिलाओं का भरोसा जीतने में सफल हो गए। उन्हें बताया गया कि यह बैंक और सरकार से जुड़ी योजना है, जिसके तहत 50 हजार से 1 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा।
यह भी पढ़ें: बंगाल से बिहार तक शराब की सप्लाई, कटिहार में तस्करी का भंडाफोड़
लोन के बदले महिलाओं से बीमा के नाम पर 2200 से 4600 रुपये जमा करने को कहा गया। भरोसे में आई महिलाओं ने अपने गहने बेचकर, बचत से या उधार लेकर यह रकम जमा की। किसी ने नकद तो किसी ने फोन-पे के जरिए भुगतान किया। जीविका समूह की एक सीएम ने भी आठ महिलाओं से 27 हजार रुपये इकट्ठा कर कंपनी को सौंप दिए।शनिवार को जब महिलाओं के खातों में लोन की राशि नहीं पहुंची और कंपनी के कर्मचारी ‘सोनू सर’ का मोबाइल बंद मिला, तब ठगी का पर्दाफाश हुआ। महिलाएं जब ऑफिस पहुंचीं तो वहां ताला लटका मिला और बोर्ड भी गायब था। पीड़ित महिलाओं ने औराई थाना में लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और ठगों की तलाश की जा रही है। यह मामला न सिर्फ ठगी का है, बल्कि महिलाओं के भरोसे और मेहनत पर गहरा आघात भी है।
यह भी पढ़ें: बैंक में क्यों पहुंची झाड़ू लेकर महिला?महिला ग्राहक का हंगामा, कांच के दरवाजे टूटे