Join Us On WhatsApp

Shravani Mela: श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर अधिकारियों की बैठक, गंगा घाट का निरीक्षण कर लिया जायजा...

Shravani Mela: Shravani Mela ki taiyari ko lekar adhikariyon

Bhagalpur : सुल्तानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर बुधवार की शाम भागलपुर डीडीसी प्रदीप कुमार और सीटी एसपी शुभांक मिश्रा ने विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ नमामि गंगे घाट पहुंचकर निरीक्षण किया। बता दें कि, गंगा घाट, उद्घाटन स्थल, रैन सेंटर, पार्किंग स्थल सहित अन्य जगहों का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया गया। वहीं विभाग के सभी पदाधिकारियों को नमामि गंगे घाट से अतिक्रमित दुकान को हटाते हुए 11 जुलाई से पहले सभी कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश जारी किया गया है। विभाग के अधिकारियों के साथ नगर परिषद सुल्तानगंज के सभागार में संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार ने श्रावणी मेला से जुड़ी सारी समस्या पूर्ण कर लेने की बात कहते हुए कांवरियों को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए इसके लिए विभाग के अधिकारी नदारद रहने पर डांट फटकार लगाई गई।

 इस दौरान DDC प्रदीप कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, श्रावणी मेला 11 जुलाई से होना है। इसके लिए विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं उद्घाटन स्थल, गंगा घाट, पार्किंग स्थल, कांवरिया पथ का निरीक्षण कर जायजा लिया गया है।

 श्रावणी मेला के उद्घाटन से पूर्व सारी तैयारी पूर्ण कर लिया जाएगा और उद्घाटन में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ और भी मंत्री गण आने की बात कही। इस दौरान नगर सभापति राज कुमार, ट्रैफिक DSP आशीष सिंह, डीआरडीए डायरेक्टर दुर्गा शंकर ,एसडीओ विकास कुमार, डीएसपी चन्द्र भूषण कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार,BDO संजीव कुमार, सीओ रवि कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, पंचायती राज विभाग के पदाधिकारी नीलिमा कुमारी , सीटी मैनेजर रविश वर्मा सहित सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp