भारतीय क्रिकेट टीम के पॉपुलर खिलाड़ी श्रेयस अय्यर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. क्रिकेट के मैदान में अक्सर उनकी दमदार पारी के चर्चे सुर्खियों में छाए रहते हैं. तो वहीं दूसरी ओर उनकी बहन भी कुछ कम नहीं हैं. दरअसल, श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर इस दिनों सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहीं हैं. वे सोशल मीडिया पर एक जानी-मानी हस्ती हैं. उनके बहुत बड़े ज्यादा फैंस हैं. वह अक्सर अपने चाहने वालों को शानदार तस्वीरें दिखाती रहती हैं. खुद का नाम बनाने के बावजूद, श्रेष्ठा को हमेशा अपने भाई श्रेयस अय्यर से सपोर्ट मिला है, जिससे उन्हें इंडस्ट्री में पहचान हासिल करने में मदद मिली है.
बता दें कि,श्रेष्ठा अक्सर अपने भाई के मैचों के दौरान उनका उत्साह बढ़ाते नजर आती हैं. चाहे वह आईपीएल का खेल हो या कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट, वह स्टैंड से उनका सपोर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. याद दिला गें कि, हाल ही में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान स्टेडियम में देखा गया, जहां उन्होंने अपने भाई के प्रति अपने अटूट समर्थन को दिखाया. इसके अलावा, हाल ही में श्रेष्ठा अय्यर ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से इंटरनेट पर आग लगा दी है. उन्होंने खूबसूरत लाल ड्रेस में पोज देते हुए शान से अपने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा. उनकी तस्वीरों को हजारों लाइक और कमेंट मिले, जिसमें फैंस उनकी खूबसूरती और स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, श्रेष्ठा अय्यर ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत फिल्म 'सरकारी बच्चा' से की थी. वह एक कोरियोग्राफर भी हैं लेकिन फिल्मों से खासतौर पर उनकी पहचान है. उन्हें 'एग्रीमेंट कर ले' आइटम सॉन्ग के लिए भी चुना गया था, जहां उन्होंने अपने डांस मूव्स और ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस से धमाल मचा दिया. 'सरकारी बच्चा' के मेकर्स एक ऐसा डांस नंबर चाहते थे जिसमें एक अनोखा ‘यूपी टच’ हो और श्रेष्ठा अय्यर को चुनने से पहले उन्होंने कई ऑडिशन लिए. गाने में उनके डांस की खूब तारीफ हुई और उन्हें बॉलीवुड में उभरती हुई पर्सनैलिटी के तौर पर पहचान मिली.
वहीं, अपने काम के अलावा, श्रेष्ठा अय्यर को उनके फ़ैशन सेंस के लिए भी सराहा जाता है. चाहे क्रिकेट मैच देखना हो या सोशल मीडिया पर पोस्ट करना हो, वह अपने ग्लैमरस लुक से अपने फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं. उनकी हाल ही में वायरल हुई तस्वीरें साबित करती हैं कि वह एक फ़ैशन आइकन बनने की राह पर हैं. एक प्यारी बहन से बॉलीवुड सेंसेशन बनने तक श्रेष्ठा अय्यर का सफर इंस्पायरिंग रहा है. अपना टैलेंट, आत्मविश्वास और अपने भाई के अटूट सपोर्ट के साथ वह इंडस्ट्री में बड़ी सफलता हासिल करने के लिए तैयार हैं.