आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों की ओर से दमदार पारी देखने के लिए मिली. पूरे देश में जश्न का माहौल देखा गया. ऐसे में पॉपुलर बैट्समैन शुभमन गिल की बात करें तो, उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ फरवरी से नवाजा गया है. बता दें कि, इसी के साथ शुभमन गिल ने तीसरी बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है. अब तक जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय क्रिकेटर थे. जसप्रीत बुमराह ने 2 बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है. लेकिन अब शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है.
शुभमन गिल की पारियों की बात करें तो, पिछले महीने शुभमन गिल ने वनडे फॉर्मेट में रनों की बारिश कर दी. शुभमन गिल ने 101.50 की एवरेज से वनडे फॉर्मेट में 406 रन बनाए. आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ फरवरी के लिए शुभमन गिल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को नॉमिनेट किया गया था, लेकिन शुभमन गिल ने अवॉर्ड अपने नाम कर लिया. वहीं, पिछले दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीता. टीम इंडिया की जीत में शुभमन गिल का अहम योगदान माना गया. इस बल्लेबाज ने अपने बल्ले से भारतीय टीम का काम आसान कर दिया.
यह भी याद दिला दें कि, शुभमन गिल ने 55 वनडे मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इस फॉर्मेट में शुभमन गिल ने 99.57 की स्ट्राइक रेट और 59.04 की एवरेज से 2775 रन बनाए हैं. इस बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट में 8 शतक जड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने 15 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इस फॉर्मेट में शुभमन गिल का बेस्ट स्कोर 208 रन रहा है. दरअसल, शुभमन गिल वर्ल्ड क्रिकेट के बेहद चुनिंदा बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में डबल सेंचुरी बनाने का कारनामा किया है.