Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सिद्धार्थ-जान्हवी की तस्वीर वायरल, 'परम सुंदरी' के लिए कर रहे थे शूटिंग

Siddharth-Jhanvi's picture went viral, they were shooting fo

फिल्म 'परम सुंदरी' की शूटिंग में इन दिनों एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर व्यस्त दिख रहे हैं. ऐसे में यह पहली बार है, जब दोनों एकसाथ पर्दे पर नजर आएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर केरल से सेट की तस्‍वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसमें जान्‍हवी कपूर साड़ी में दक्ष‍िण भारतीय अंदाज में नजर आ रही हैं, जबकि सिद्धार्थ लाल शर्ट में उत्तर भारतीय शहर के छैल-छबीले लग रहे हैं. 'परम सुंदरी' केरल के बैकग्राउंड के साथ एक लव स्‍टोरी है, जिसमें दक्ष‍िण भारतीय लड़की और एक उत्तर भारतीय लड़के का इश्‍क दिखाया जाएगा.बता दें कि, ये दोनों दो विपरीत संस्कृतियों को एकसाथ लाने, दो परिवारों को जोड़ने काम करेंगे. बता दें कि, फिल्‍म की कहानी में रोमांस के साथ ही इमोशन और फैमिली ड्रामा का भी टच होगा. फिल्‍म में सिद्धार्थ के किरदार का नाम 'परम' है, जबकि जान्‍हवी के कैरेक्‍टर का नाम 'सुंदरी' है. बहरहाल, सेट से जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, उनमें सिद्धार्थ लाल शर्ट में और जान्हवी पारंपरिक अवतार में दिख रही हैं. जान्‍हवी के बालों में फूलों का गजरा है, सफेद और सुनहरे रंग की साड़ी में वह वाकई 'परम सुंदरी' लग रही हैं.
बता दें कि, सेट से जो एक वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें परम और सुंदरी नाव की सैर कर रहे हैं. सामने आई तस्‍वीरों में शूटिंग से ब्रेक के बाद सिद्धार्थ अपने फैंस से भी मिल रहे हैं. वहीं, 'परम सुंदरी' को तुषार जलोटा डायरेक्‍ट कर रहे हैं. गौरव मिश्रा और अर्श वोरा ने इसकी कहानी लिखी है. फिल्‍म में जान्‍हवी और सिद्धार्थ के अलावा, अभ‍िषेक बच्‍चन, राजीव खंडेलवाल, अक्षय खन्‍ना, आकाश दहिया, शरत सक्‍सेना और टीनू आनंद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp