Motihari : मोतिहारी के सुगौली राजकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर वार्ड-8 पंचायत दक्षिणी मंसिघा स्थित विद्यालय अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहा है। आपको बता दें कि, बीते वर्ष नदी में आई बाढ़ के कारण एक विद्यालय का आधा हिस्सा कट गया है, और बच्चे किसी तरह से पढ़ाई कर रहे हैं। नदी में आई भीषण बाढ़ ने विद्यालय को बुरी तरह प्रभावित किया है। बाढ़ के पानी ने विद्यालय के एक हिस्से को काट दिया है, जिससे वहां पढ़ाई कर रहे बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, शिक्षक और छात्र किसी तरह से अपनी पढ़ाई जारी रखने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं टूटे हुए हिस्से को छोड़कर, विद्यालय के बचे हुए हिस्से में पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन, अभी तक किसी जनप्रतिनिधि और अधिकारी ने इसकी शुद्धि नहीं ली। यह विधालय 1 से 8 तक चलता है। इस समस्या का कोई ठोस हल नहीं निकाला गया है।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट