Daesh NewsDarshAd

'सिंघम अगेन'और 'भूल भुलैया 3' रिलीज़ से पहले तोड़ रही कई सारे रिकॉर्ड ...

News Image

दिवाली के दिन धमाका करने के लिए दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं. इस बार दिवाली के मौक पर दो फ्रेंचाइजी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश होने वाला है.दोनों ही मूवीज की रिलीज में दो दिन बचे हैं और भी मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच अपनी-अपनी फिल्मों ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ को ज्यादा स्क्रीन दिलवाने के लिए खींचतान देखने को मिल रही है.हालांकि इन सबके बीच कुछ जगहों पर दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग ने बहुत रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.दोनों फिल्मों के प्री टिकट सेल की बात करे तो दोनों के एडवांस बुकिंग काफी अच्छे हो रहे हैं.

बता दे की ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ का रिलीज से पहले ही खूब हाईर है.वही दोनों फिल्में 1 नवंबर को सिनेमाघरों में बड़े परदे पर देखने को मिलने वाली है.इस बीच फिल्मों की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट भी अब सामने आ गई है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  भूल भुलैया 3 ने अभी तक  1790 शो हो बुक चुके हैं और 28 हजार 454 टिकटें भी बिक चुकी हैं.वही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अब तक 72 लाख रुपये की कमाई कर ली है.वही दूसरी तरफ रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन की प्री टिकट सेल की अगर बात करे तो इस फिल्म के अब तक केवल 403 शो बुक हुए हैं.फिल्म की 2 हजार 546 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है,साथ ही फिल्म ने रिलीज से पहले 8.99 लाख रुपये की कमाई कर ली है.

बताते चले की ‘सिंघम अगेन’  रोहित शेट्टी द्वारा  निर्देशित  फिल्म है इस फिल्म के कास्ट की अगर बात करे तो इस फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर लीड रोल में हैं. वहीं फिल्म में और भी कई बड़े सितारे देखने को मिलने वाले हैं जिसमें अक्षय कुमार,रणवीर सिंह,दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे कई कलाकार स्पेशल कैमियो में नजर आएंगें.वही इस फिल्म में विलेन का किरदार अर्जुन कपूर निभाते नजर आएंगे.वही दूसरी तरफ अनीज़ बज़्मी द्वारा निर्देशित "भूल भुलैया 3" में  कार्तिक आर्यन लीड रोल में होंगे .वही इसके अलावा फिल्म में  विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव ने अहम रोल प्ले किया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image