Daesh NewsDarshAd

सिपाही भर्ती मामले में आयोग ने दी राहत

News Image

 सिपाही भर्ती बोर्ड के आंदोलन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे बड़ी राहत

 केंद्रीय चयन परिषद ने सिपाही भर्ती बोर्ड के आंदोलन रत अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दे दी है

 अब निर्णय लिया गया है कि ईडब्ल्यूएस का जो सर्टिफिकेट है जिस आधार पर यह लोग आंदोलन कर रहे थे उसे सर्टिफिकेट के आधार पर किसी को भी आयोग्य नहीं ठहराया जाएगा    

 केंद्रीय परिषद का यह भी कहना है कि पूरे मामले में समान प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर के आगे की जानकारी और आगे का आदेश मांगा गया है

 जो भी अभ्यर्थी दौड़ कार्यक्रम में भाग लेंगे वह जो प्रमाण पत्र लेकर के आएंगे उसे आधार पर वह भाग ले सकते हैं लेकिन उनको आयोग नहीं ठहराया जाएगा यह बड़ी राहत दे दी गई है 

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा विषयांकित विज्ञापन के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम दिनांक 09.12.2024 से निर्धारित है।

पूर्व प्रकाशित विज्ञापन की कण्डिका 17 में BC एवं EBC आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों से संबंधित Non Creamy Layer (NCL) की कट-ऑफ तिथि एवं EWS आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की काल अवधि एवं कट-ऑफ तिथि अंकित न होने के कारण इन प्रमाण पत्रों के लिए कट-ऑफ तिथि आदि पर मार्गदर्शन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को संदर्भित किया गया है।

एतद् द्वारा सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 09.12.2024 से आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन में उक्त आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों को उक्त प्रमाण पत्रों की काल अवधि अथवा निर्गम तिथि के आधार पर अयोग्य/ असफल घोषित नहीं किया जायेगा। इस पर निर्णय विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में लिया जाएगा।

शेष बिंदु विज्ञापन एवं पूर्व प्रकाशित सूचनानुसार रहेंगे

Darsh-ad

Scan and join

Description of image