Patna ED : दानापुर के RPS मोड़ स्थित जेनेक्स लैंडमार्क अपार्टमेंट में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने संजीव मुखिया के करीबी सिकंदर यादुवेंदु के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि, लगातार छापेमारी के बाद ED की टीम ने सी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 607 को सील कर दिया। साथ ही, फ्लैट के बाहर एक आधिकारिक नोटिस भी चस्पा किया है। जिससे ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर एच.एन. पांडे ने जारी किया है।
फ्लैट नंबर 607 के साथ-साथ उसके बगल में बने सर्वेंट क्वार्टर को भी सील किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस कार्रवाई के दौरान ईडी की टीम ने कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं, जिन्हें जांच के लिए अपने साथ ले जाया गया है। सूत्रों के अनुसार, फ्लैट के भीतर कुछ और महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर बाद में खोला जाएगा।
ईडी सूत्रों की मानें तो यह छापेमारी बिहार के तीन ठिकानों सहित देश के अन्य हिस्सों में भी ईडी की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट