Join Us On WhatsApp

सीतामढ़ी में "कक्षा में क्लेश" : हेड मास्टर और शिक्षिका में हुई लड़ाई, बाल खींच-खींचकर मारा... अधिकारी को लगा दी फटकार

Sitamadhi me "kaksha me clash" : Head Master aur shikshika m

Sitamarhi : शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूलों से जब गुरुजनों के ऐसे कारनामे सामने आते हैं, तो समाज में शिक्षा की नींव हिलती नजर आती है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सीतामढ़ी जिले के बोखरा प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय बुद्धनगरा बालक से सामने आया है। जहां, प्रभारी प्रधानाध्यापक पूजा पल्लवी और महिला सहकर्मी से एक दूसरे का बाल पकड़कर मारपीट की और फिर जांच करने पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से खुलेआम बदसलूकी कर दी। 

पूजा पल्लवी का दो वीडियो वायरल है। एक वीडियो में वे अपनी ही सहायक शिक्षिका से लड़ते हुए नजर आ रही हैं। दोनों के बीच जमकर हाथा पाई हुई, बाल खींचने से लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल तक हुआ। वहीं दूसरे वीडियो में शिक्षिका प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बदतमीजी करती दिख रही हैं। अधिकारी द्वारा कार्रवाई की बात कहने पर पूजा पल्लवी उल्टा धमकी देते हुए कहती हैं। जो करना है कीजिए, आपका भी चिट्ठा हमारे पास है।

  

इस रवैये से हैरान अधिकारी सुधीर कुमार राय ने पंचायत सचिव को पत्र लिखकर शिक्षिका के निलंबन की अनुशंसा की है। साथ ही, जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को पत्र भेजकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।


शिकायतों के अनुसार, पूजा पल्लवी पर कई तरह की मनमानी करने के आरोप हैं। सहायक शिक्षकों ने बताया कि, वे स्कूल में शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर पर हाजिरी नहीं बनाने देती है। लेट से आती है और हम लोग खड़े रहते है। जब BEO ने उपस्थिति पंजी दिखाने को कहा तो इससे इंकार कर गई। पूछने पर कहती हैं कि, अब ऑनलाइन हाजिरी होती है। यही नहीं, बच्चों ने भी बताया कि, एक हफ्ते से मिड-डे मील नहीं मिला है। विभागीय जांच के दौरान पूजा पल्लवी के व्यवहार को देखकर BEO ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा है।


सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp