Desk- बिहार के सीतामढ़ी जिले के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने अपने ही पुलिस विभाग के 29 पदाधिकारी के खिलाफ एक साथ कार्रवाई की है. सीनियर अधिकारियों के आदेश की अवहेलना और लापरवाही के आरोप में यह कार्रवाई की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मनोज कुमार तिवारी ने 15 नवंबर को सभी थानेदार को यह आदेश दिया था कि वारंट, कुर्की, गैर जमानतीय वारंट और इश्तेहार का अधिक से अधिक निष्पादन कर एसपी कार्यालय को सूचित करें, पर इस मामले में अधिकांश थानेदारों ने आदेश की अवहेलना की और कुछ थानेदार ने सिर्फ खानापूर्ति की इससे नाराज एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कार्रवाई की है.
इस कार्रवाई के तहत 29 पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ SP द्वारा घोर निंदन की कार्रवाई की गई है, और इसी तरह की लापरवाही आगे होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. जिले के अन्य पुलिस पदाधिकारी को भी लापरवाही के प्रति सचेत किया गया है. जिन थानेदारों के खिलाफ निंदन की कार्रवाई हुई है, उनमें पुनौरा के थानेदार आलोक कुमार यादव, डुमरा के अमरेन्द्र कुमार, सुप्पी के विष्णुदेव, गाढ़ा के रॉकी कुमार, परिहार के राज कुमार गौतम, बथनाहा के धनंजय चौधरी, बोखड़ा के त्रिपुरारी कुमार, परसौनी के ओमपुकार प्रिय, नानपुर के अशोक कुमार, चोरौत के सुखविंद्र नैन व कन्हौली के सेंटू कुमार शामिल है। इसके साथ ही नोडल अफसर डुमरा थाना के सअनि श्रवण कुमार, पुनौरा के पुअनि राणा अतुल, सुप्पी के पुअनि तालकेश्वर कुमार, गाढ़ा के सअनि अनुज कुमार, परिहार के सअनि दीनदयाल उपाध्याय, बथनाहा के सअनि सत्येंद्र कुमार, चोरौत के पुअनि अजीत कुमार रंजन, नानपुर के पुअनि अशोक कुमार, बोखड़ा के पुअनि त्रिपुरारी कुमार राय, परसौनी के पुअनि उदय कुमार, नानपुर के पीटीसी ओम प्रकाश और कन्हौली के सअनि दिग्विजय कुमार सिंह शामिल है।