Daesh NewsDarshAd

अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच गोलीबारी मामले में छठा FIR दर्ज..

News Image

Barh :- पटना जिले के मोकामा के जलालपुर नौरंगा गांव में अनंत सिंह समर्थक और सोनू मोनू गैंग के बीच फायरिंग मामले में अब छठा एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में सोनू मोनू की बहन नेहा और पत्नी निशु कुमारी पर पंचमहला थाना में कांड संख्या 13/25 दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि मोकामा के जलालपुर नौरंगा गांव में शूट आउट मामले में पुलिस मोनू सहित तीन आरोपियों के घर इश्तहार चस्पा करने गई थी। इस दौरान मोनू की बहन नेहा द्वारा इश्तहार चस्पा करते समय पुलिस के हाथ से इश्तहार छीनने की कोशिश की गई थी। उसके बाद जब इश्तहार ए एसपी राकेश कुमार के द्वारा चिपका दिया गया तो मोनू की पत्नी निशु द्वारा उसे फाड़ दिया गया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ़ पंचमहला थाना में कांड संख्या 13/25 दर्ज कर लिया गया है। यह एफ आई आर पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत कुमार यादव के बयान पर दर्ज किया गया है।


गौरतलब है कि इस मामले में आरोपी सोनू और पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह जेल में हैं. सोनू को  पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जबकि अनंत सिंह ने वार्ड कोर्ट में सरेंडर कर दिया था जिसके बाद उन्हें जेल भेजा गया है, और कोर्ट द्वाराअनंत सिंह की जमानत याचिका को हाल ही में खारिज कर दिया गया है.


बाढ़ से कृष्णदेव की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image