जहानाबाद: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से शनिवार को जहानाबाद शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया। इस मार्च में बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए और जोरदार नारेबाजी के साथ अपना विरोध दर्ज कराया। आक्रोश मार्च का नेतृत्व राष्ट्रीय बजरंग दल के सह जिला अध्यक्ष मंटू चौहान ने किया। मार्च की शुरुआत शहर के ऊंटा मोड़ से हुई, जो विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए अस्पताल मोड़ तक पहुंची। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित हमलों के खिलाफ नारे लगाए और विश्व समुदाय से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की। अस्पताल मोड़ पर प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जो मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां मंदिरों, घरों और हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस पर गंभीर पहल नहीं हो रही है। “बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर जो अत्याचार हो रहा है, वह बेहद चिंताजनक है। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप कर वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।” कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाने की मांग की। आक्रोश मार्च के दौरान कुछ समय के लिए इलाके में विरोध-प्रदर्शन का माहौल बना रहा, हालांकि प्रशासन की मौजूदगी में कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।