Sasaram :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर हैं.आज वे रोहतास जिला पहुंचे हैं जहां कुछ लोगों ने विरोध किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका गया. वही इस विरोध को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में है.
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोहतास जिला के चेनारी के मल्हीपुर पंचायत भवन का निरीक्षण कर हेलीपैड जा रहे थे इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए. विरोध करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री उनके गांव आने वाले थे तो उन्हें उम्मीद थी कि वे उनकी भी बात सुनेंगे पर मुख्यमंत्री ना तो किसी की बात सुन रहे हैं ना उनसे मिलने के लिए अनुमति दी जा रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का क्या फायदा है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ इस यात्रा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी संतोष सिंह, जमा खान और बड़ी संख्या में अधिकारी भी मौजूद है