जहानाबाद: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। हालाँकि अभी तक गठबन्धनों में सीट शेयरिंग को अंतिम रूप नहीं दिया गया है लेकिन टिकट के दावेदार अपनी तैयारी में जरुर जुटे हुए हैं। फ़िलहाल सभी पार्टियाँ क्षेत्रों में घूम कर अपने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से मुलाकात कर माहौल बनाने में जुटी हुई है। इधर बिहार में राहुल गांधी के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा के बाद तेजस्वी ने बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत की है। तेजस्वी ने अपनी यात्रा की शुरुआत जहानाबाद से शुरू की और जहानाबाद में लोगों ने उनकी पार्टी के विधायक का ही विरोध करना शुरू कर दिया। जहानाबाद के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को जिस वक्त तेजस्वी यादव संबोधित कर रहे थे उसी वक्त कुछ लोग हाथ में बैनर पोस्टर लेकर स्थानीय विधायक के विरोध में प्रदर्शन करने लगे।
यह भी पढ़ें - एक बार फिर दिखी अनंत-ललन की जुगलबंदी, मोकामा में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़...
लोगों की मांग थी कि इस बार जहानाबाद से स्थानीय विधायक सुदय यादव को टिकट नहीं दिया जाये अन्यथा अल्पसंख्यक समुदाय के लोग राजद को वोट नहीं करेंगे। लोगों ने तेजस्वी यादव से मांग की कि इस बार जहानाबाद से मौजूदा विधायक का टिकट काट कर किसी अन्य को अवसर देना चाहिए। इस दौरान लोगों ने कहा कि हम कोई मांग नहीं कर रहे कि आप किसे टिकट दीजिये, आप जिसे चाहें उसे टिकट दीजिये हम आपके साथ हैं लेकिन अगर मौजूदा विधायक सुदय यादव को टिकट दिया तो फिर हमारा वोट आपके विरोध में पड़ेगा। लोगों ने मौजूदा विधायक पर विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया। उनके हाथों में बैनर में भी यही नारा था 'अल्पसंख्यक का एक ही मांग, सुदय हटाओ जहानाबाद बचाओ।'
यह भी पढ़ें - कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को नहीं मिली जगह, 39 सदस्यों के साथ ही...