Purnia - नशा कारोबार के खिलाफ पूर्णिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और करीब दो करोड़ का स्मैक बरामद किया है.मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 5 किलो 200 ग्राम स्मैक बरामद किया है।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि आरोपी स्मैक का बड़ा हैंडलर है जो अलग-अलग जगहों पर इसकी सप्लाई करता था। पुलिस को इसकी सूचना मिली थी और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। वही गिरफ्तार आरोपियों में रौनक कुमार और रिक्की सिंह शामिल हैं जो पूर्णिया और आसपास के जिलों में स्मैक का कारोबार करते थे। पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नए कानून के मुताबिक इनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।
पूर्णिया से रोहित कुमार की रिपोर्ट