Join Us On WhatsApp

एनएच-33 पर रंगे हाथ पकड़े गए तस्कर: सैकड़ों लीटर तेल बरामद

मोकामा के गोसाईगांव में पुलिस ने नेशनल हाईवे-33 पर डीजल-पेट्रोल तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को सैकड़ों लीटर पेट्रोलियम पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया।

Smugglers caught red-handed on NH-33: Hundreds of litres of
एनएच-33 पर रंगे हाथ पकड़े गए तस्कर: सैकड़ों लीटर तेल बरामद- फोटो : Darsh News

पटना: मोकामा के गोसाईगांव से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने बड़े पैमाने पर डीजल-पेट्रोल की तस्करी का भंडाफोड़ किया और दो अंतरजिला गिरोह के तस्करों को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे-33 पर इंडियन ऑयल कंपनी के तेल टैंकर से लगातार डीजल और पेट्रोल की चोरी की जा रही थी। घोसवरी थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सड़क किनारे एक होटल में तेल तस्करी का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने छापेमारी की, तो यह पता चला कि होटल केवल दिखावा था। छापेमारी के दौरान टैंकर से तेल की चोरी करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नालंदा जिले के ललन कुमार और दीपेंद्र कुमार उर्फ लालू कुमार के रूप में हुई है। तेल टैंकर बरौनी रिफाइनरी से नालंदा की ओर जा रहा था।

यह भी पढ़ें; “आवाज दो” अभियान में चौकाने वाला खुलासा: नाबालिग लड़कियों को जबरन नृत्य कराने वाले गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से सैकड़ों लीटर डीजल और पेट्रोल बरामद किया। थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी जांच जारी है। बरामद तेल की मात्रा और इस अंतरजिला गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी के लिए पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। घोसवरी थाना के इस कारनामे से यह संदेश भी जाता है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही पूरी कार्रवाई का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अथमलगोला की महिला अधिकारी अर्चना दीप्ति लापता, बख्तियारपुर थाने में मामला दर्ज

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp