रोहतास: शराबबंदी वाले बिहार में सूखा नशा का कारोबार चरम पर है। हालांकि नशा और शराब तस्करों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध विभाग और एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है और तस्करों को गिरफ्तार भी कर रही है। इसी कड़ी में रोहतास में एसटीएफ और रोहतास पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान रोहतास के डहरी थाना क्षेत्र के बारह पत्थर गांव निवासी विशाल कुमार और रितिक कुमार के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ और रोहतास पुलिस को मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली थी जिसके बाद संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने दोनों को शिवसागर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने करीब 42 ग्राम हेरोइन, दो मोबाइल और एक बाइक जब्त की है। बताया जा रहा है कि जब्त मादक पदार्थ का बाजार कीमत करीब 4.5 लाख रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल रोहतास पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।