Join Us On WhatsApp

Snapchat Love Story : स्नैपचैट पर युवती की हुई युवक से जान-पहचान, मंदिर दर्शन के बहाने प्रेमी के साथ फरार

Snapchat Love Story : Snapchat par yuvati ki hui yuvak se ja

Aurangabad : औरंगाबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर एक युवती की युवक से जान-पहचान हुई। दोनों स्नैपचैट पर चैटिंग करने लगे। फिर मोबाइल नंबर आदान-प्रदान के बाद दोनों में प्रेम-मुहब्बत भरी बातें होने लगी। यह सिलसिला साल भर तक चला। इसके बाद लड़की अपने घर से फरार होकर युवक के पास चली गई। हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि लड़की ने युवक के पास पहुंचने के बाद वहीं उससे शादी कर ली हैं। मामला औरंगाबाद के देव थाना क्षेत्र के एक गांव का है। इस मामले में लड़की के परिजनों ने युवती के साथ किसी तरह की अनहोनी की आशंका जताते हुए देव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों ने प्राथमिकी में युवती की एक सहेली पर दोनों के बीच के प्यार को परवान चढ़ाने के लिए युवती को घर से भागने में सहयोग करने का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।


आपको बता दें कि, देव सूर्य मंदिर में पूजा करने के बहाने घर से निकली थी। मामले में युवती की मां ने देव थाना में मामला दर्ज कराई है और कहा कि, 01 जुलाई को उसकी 18 वर्षीया पुत्री देव सूर्य मंदिर में पूजा करने जाने की बात कह कर घर से निकली थी। लेकिन, देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिवारवाले घबरा गए। इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की। नाते-रिश्तेदारों के यहां भी कुछ पता नही चला। युवती के सहेलियों ने बताई कि, एक युवक से स्नैपचैट पर बात करती थी। 


इस बीच बेटी की सहेलियों से पूछताछ करने पर पता चला कि, वह एक साल से किसी लड़के से स्नैपचैट पर बात कर रही थी। वह लगातार उस लड़के के संपर्क में थी। यह भी पता चला कि, बेटी की पड़ोस की एक सहेली को उसके बारे में सब कुछ पता था। वह लगातार मेरी बेटी के संपर्क में है और दोनों के बीच अभी भी बात हो रही है। सहेली द्वारा दिए गए नंबर पर हुई बात पर घर आने से लड़की ने इंकार किया। यह जानकारी मिलने पर परिजनों ने जब बेटी की सहेली से बात की तो, पहले उसने कुछ भी जानकारी होने से इंकार कर दिया था। लेकिन, दबाव बनाने और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सारी बात बताई। उसने लड़के का मोबाइल नंबर भी दिया। परिजनों ने जब उस नंबर पर कॉल किया तो लड़के ने कॉल उठाया। कॉल उठाने पर जब बेटी का नाम लिया तो उसने कहा कि यहां उनकी कोई बेटी नहीं रहती है। यह कहकर उसने कॉल काट दिया। इसके दो मिनट बाद उधर से कॉल आया तो बेटी से बात हुई और उसने घर आने से मना कर दिया। परिजनों का कहना है कि, जिस नंबर पर उनकी बेटी से बात हुई है, वह नंबर उतर प्रदेश के अलीगढ़ का है।


परिजनों को सता रही अनहोनी की आशंका


इस मामले में परिजनों ने अज्ञात युवक पर शादी का झांसा देकर युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया। साथ ही, युवती की सहेली पर उसे भागने में सहयोग करने का भी आरोप लगाया है। परिजनों ने युवती के साथ किसी तरह की अनहोनी की भी आशंका जताई है। परिजनों ने कहा कि, अनहोली की आशंका से पूरा परिवार भयभीत है।


युवक का पता लगाने में जुटी पुलिस


वहीं मामले में देव थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि, युवती के मां की शिकायत पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में पुलिस आसूचना संकलन के साथ ही युवती का कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। साथ ही परिजनों द्वारा दिए गए युवक के मोबाइल नंबर के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस शीघ्र ही मामले का खुलासा करते हुए युवती को बरामद कर लेगी।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp