पटना: अक्सर आपने देखा होगा कि किसानों के पास हल होता है लेकिन राजधानी पटना में एक किसान के घर से पुलिस ने हथियार बरामद किया है। पुलिस ने इस दौरान पिता पुत्र को गिरफ्तार भी किया है। मामले की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि राजधानी के पिपलावां थानाध्यक्ष को एक व्यक्ति के घर में हथियार रखे जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने तरारी गांव में छापेमारी की और किसान के घर से एक देशी कट्टा, एक राइफल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने हथियार बरामद करते हुए पिता पुत्र समीर शर्मा और सिप्पू कुमार को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें - महागठबंधन में जबरदस्ती शामिल होगी ओवैसी की पार्टी, तेजस्वी की यात्रा को घेरा की ये मांग...
एसएसपी ने बताया कि हथियार काफी मेंटेन करके रखा गया है और पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे लोग काफी समय से यह हथियार रखे हुए थे। उन्होंने किसी भी आपराधिक वारदात से इंकार किया। वहीं एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध अब तक कोई भी आपराधिक मामला सामने नहीं आया है, संभव है ये लोग वर्चस्व को लेकर अपने घर में हथियार रखे हों। दोनों ही हथियार अवैध हैं और इसका कोई लाइसेंस इनके पास नहीं है। फ़िलहाल पुलिस दोनों पिता पुत्र से पूछताछ कर रही है और हथियार कहाँ से कैसे आया इसकी जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट