Daesh NewsDarshAd

तो इसलिए विवियन डिसेना की पार्टी में नहीं पहुंचे थे करणवीर मेहरा, बताई ये वजह

News Image

बिग बॉस 18 खत्म होने के बाद टॉप-2 में शामिल विवियन डिसेना ने पार्टी दी. इस पार्टी में शो के सभी कंटेस्टेंट दिखे. लेकिन, विनर करणवीर मेहरा, श्रुतिका, चुम, शिल्पा, दिग्विजय राठी के अलावे कई अन्य कंटेस्टेंट नहीं दिखें. खालकर करणवीर मेहरा को लेकर चर्चा हो रही है कि, वे पार्टी में क्यों नहीं पहुंचे ? शो की बात करें तो उसमें विवियन और करणवीर ने जब एंट्री ली थी तो दोनों के बीच में काफी अच्छी दोस्ती दिखी थी. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे. 

लेकिन, बिग बॉस में धीरे-धीरे उनके बीच में लड़ाई-झगड़े हुए और दोनों की दोस्ती टूटने की कगार पर पहुंच गई. बिग बॉस से बाहर आने के बाद विवियन डीसेना की पार्टी में चाहते पांडे, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा भी नजर आए. विवियन की पत्नी नूरन ने खुले दिल से सभी का स्वागत किया. लेकिन, इस पार्टी में करण वीर मेहरा नजर नहीं आए थे.

वहीं, करणवीर मेहरा से जब पूछा गया कि, वो विवियन डीसेना की पार्टी में क्यों नहीं थे. तो उन्होंने बताया कि, उन्हें पार्टी में इंवाइट ही नहीं किया गया था. शुद्ध मनोरंजन से बातचीत में करणवीर मेहरा ने कहा कि, उन्हें पार्टी में इंवाइट ही नहीं किया गया था और ये कोई बड़ी बात नहीं है. करणवीर ने कहा कि, जब वो पार्टी करेंगे तो वो सबको बुलाएंगे, जैसा कि उनका दिल बड़ा है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image