सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी आए दिन चर्चे में बने रहते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के साथ अक्सर उनकी तस्वीरें देखने के लिए मिल जात है. ऐसे में अब खबर है कि, ओरी की परेशानी बढ़ने वाली है. दरअसल, ओरी के खिलाफ जम्मू के कटरा थाने में मामला दर्ज किया गया है. ओरी पर डीएम का आदेश ना मानने और जम्मू के कटरा में 5 स्टार होटल में दोस्तों के साथ शराब पीने का आरोप लगा है. 5 स्टार होटल में शराब पीने की का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, ओरी कुछ दिन पहले अपने 7 दोस्तों के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जम्मू गए थे. इस दौरान वे कटरा के एक फाइव स्टार होटल में रुके थे, जहां उनपर अपने साथियों के साथ शराब पीने का आरोप लगा है. ऐसे में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ 15 मार्च को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. एबीपी न्यूज ने ओरी का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी ओर से अभी तक कोई बयान सामबे नहीं आया है. ओरी के साथ-साथ उनके 7 दोस्तों दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्ज़ामस्कीना भी इस मामले में शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक, इन सभी को बताया गया था कि कॉटेज सुइट के अंदर शराब और नॉनवेज खाने की इजाजत नहीं है, क्योंकि ऐसे दिव्य माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थान पर ऐसा करना सख्त मना है. इसके बावजूद ओरी ने अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी. इधर, एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने दोषियों को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए हैं ताकि धार्मिक स्थलों पर नशीली दवाओं या शराब जैसी चीजों को बर्दाश्त न करने की मिसाल पेश की जा सके. ये आम जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है और देश के नियमों का उल्लंघन करने वाले और आस्था से जुड़े लोगों की भावनाओं की इज्जत ना करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी कटरा, डीएसपी कटरा और एसएचओ कटरा की देखरेख में टीम भी बनाई गई है.