Daesh NewsDarshAd

सोहा-कुणाल ने पूरे परिवार संग सेलिब्रेट किया हेराथ पोश्ते, आई कई सारी तस्वीरें

News Image

आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े ही जोर-शोर से मनाया जा रहा है. आम तो आम लेकिन खास लोगों के बीच भी त्योहार को लेकर धूम देखी जा रही है. इसी क्रम में एक्ट्रेस सोहा अली खान और एक्टर कुणाल खेमू ने घर पर पूरी फैमिली के साथ महाशिवरात्रि और कश्मीरी पंडितों के प्रमुख त्योहार हेराथ पोश्ते सेलिब्रेट किया. सेलिब्रेशन की तस्वीरों को सोहा अली खान ने अपने सोसल मीडिया अकाउंट के जरिये साझा किया, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कुणाल खेमू ने घर पर पूजा करके महाशिवरात्रि और हेराथ पोश्ते मनाया. उनकी बीवी सोहा अली खान ने भी पूजा अर्चना की.

इधर, उनकी बेटी इनाया नौमी खेमू ने भी मंजीरा बजाया. सोहा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें पूरा परिवार एकसाथ प्रार्थना करता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस दौरान कुणाल खेमू के पिता रवि खेमू ने भगवान शिव की आरती की और सभी को टीका लगाया. इनाया ने भी अनुष्ठान में हिस्सा लिया. उन्होंने मां सोहा के साथ आरती की. परिवार हर साल इस दिन को मनाता है. सोहा ने कैप्शन में ये भी लिखा कि, 'हेराथ मुबारक ! #happymahashivratri प्यार शांति और प्रार्थना।'

जानकारी के मुताबिक, हेराथ एक कश्मीरी त्योहार है, जो फरवरी और मार्च के बीच फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की 13वीं तिथि को मनाया जाता है. ये कश्मीरी पंडितों के लिए सांस्कृतिक और सामाजिक-धार्मिक महत्व रखता है, जिन्होंने घाटी में उग्रवाद के प्रकोप के कारण पलायन करने के बाद भी इस त्योहार को मनाना जारी रखा है. हेराथ को 'हर' या 'शिव की रात' के रूप में भी जाना जाता है. महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जा रही है. कुणाल और उनका परिवार भी कश्मीरी पंडित हैं, जबकि सोहा, मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर की बेटी हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image