Daesh NewsDarshAd

29 जनवरी को पटना निकले परसा बाजार के खपरैल गांव निवासी सोहेल यादव का अब तक पता नहीं, परिवार परेशान

News Image

Patna :-पटना के परसा बाजार के खपरैल चक गांव के रहने वाले सोहल यादव 29 जनवरी से गायब हैं. बेटे जितेंद्र यादव ने  8 फरवरी को परसा बाजार थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक सोहन यादव का कुछ पता नहीं चल पाया है परिवार के लोग भी खोजबीन करके थक चुके हैं और पुलिस भी अभी तक किसी प्रकार की जानकारी इकट्ठा नहीं कर पाई है इससे परिवार के लोग किसी अनहोनी को लेकर परेशान हैं.

 बताते चलें कि करीब 62 साल के सोहल अपने घर से लुंगी और कुर्ता और कंधे पर गमछी लिए 29 जनवरी को सुबह 9 बजे के करीब पटना के लिए निकले. सोहल मजदूरी का काम करते हैं. इसी सिलसिले में रोज पटना शहर की तरफ आते थे. ये उनका रोज का काम था. शहर मजदूरी के लिए आना फिर शाम में घर वापस आ जाते थे,लेकिन 29 तारीख को वो निकले लेकिन घर नहीं पहुंचे हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image