Join Us On WhatsApp

सोहम शाह की 'क्रेजी' बॉक्स ऑफिस पर पड़ी फीकी, सोमवार को हुआ बुरा हाल

Soham Shah's 'Crazy' flopped at the box office, fared badly

सोहम शाह की हालिया रिलीज फिल्म क्रेजी बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ गई है. वैसे तो सोहम शाह अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस कर देते हैं लेकिन इन बार उनकी फिल्म का बुरा हाल हो गया है. उनकी फिल्म क्रेजी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. किसी भी फिल्म के हिट होने के लिए उसका अच्छा कलेक्शन करना बहुत जरुरी होता है. लेकिन, क्रेजी लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब साबित नहीं हो रही है. वीकेंड पर फिल्म ने ठीक कमाई की थी लेकिन मंडे को इसका बुरा हाल हो गया है.

जानकारी के मुताबिक, सोहम शाह की फिल्म 20 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. इसने अभी तक बजट के आधे की भी कमाई नहीं की है. अगर ये कलेक्शन ऐसा ही रहा तो फिल्म इस हफ्ते के खत्म होने तक सिनेमाघरों को टाटा बाय-बाय कर देगी. वहीं, क्रेजी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट की माने तो, फिल्म ने चौथे दिन सिर्फ 75 लाख का कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई करोड़ों से घटकर लाखों में पहुंच गई है. फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़, दूसरे दिन 1.35 करोड़ और तीसरे दिन 1.4 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद अब क्रेजी का टोटल कलेक्शन 4.50 करोड़ हो गया है.

इधर, क्रेजी की खास बात ये है कि इस फिल्म को IMDB ने 9 रेटिंग दी है. जो अपने आप में ही एक बड़ी बात है. बहुत ही कम फिल्में होती हैं जिन्हें इतनी शानदार रेटिंग मिलती है. अब फिल्म की कमाई बढ़ाने के लिए मेकर्स ने एक टिकट पर एक टिकट फ्री का ऑफर दिया है. ताकि लोग फिल्म को देखने आ सकें. फिल्म की कहानी पर नजर डाली जाए तो, ये एक पिता की कहानी है जो अपनी बेटी को सिर्फ इसलिए छोड़ देता है कि वो फिजिकली और मेंटली फिट नहीं है. जब उसकी बेटी किडनैप हो जाती है तो उसकी जिंदगी में क्या उतार-चढ़ाव आते हैं ये दिखाया गया है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp