Chhapra : भारत सरकार रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड ने बड़े पैमाने राष्ट्रपति की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद प्रशासनिक फेरबदल किया है और इस फेरबदल के तहत 32 मंडल रेल प्रबंधकों का तबादला किया गया है। जिसमें से वाराणसी मंडल के वर्तमान डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव और सोनपुर मंडल के वर्तमान डीआरएम विवेक भूषण सूद का भी तबादला हुआ है।
वहीं रेल मंत्रालय ने तबादलों की लिस्ट में भारतीय रेल भंडार सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आशीष जैन को उत्तर पूर्व रेलवे के वाराणसी मंडल का नया मंडल रेल प्रबंधक नियुक्त किया है। वह वर्तमान में रायबरेली स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री में कार्य हैं और अब विनीत कुमार श्रीवास्तव वर्तमान डीआरएम वाराणसी मंडल के स्थान पर यह पदभार ग्रहण करेंगे। जबकि, विनोद कुमार श्रीवास्तव के स्थानांतरण से संबंधित आदेश बाद में जारी किए जाएंगे।
जबकि, इसी प्रशासनिक फेर बदल की कड़ी में रेल मंत्रालय ने प्रशासनिक फेर बदल के तहत अमित शरण जो वर्तमान में उत्तरी रेलवे में कार्यरत हैं। डिविजनल रेलवे मैनेजर सोनपुर पूर्व मध्य रेलवे के पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। वह विवेक भूषण सूट का स्थान लेंगे, जिनमें स्थानांतरण संबंधी आदेश बाद में जारी किए जाएंगे। मंडल रेल प्रबंधक के तबादलों की लिस्ट जारी करने वाले अधिकारी रविंद्र पांडे जो एस्टेब्लिशमेंट डायरेक्टर रेलवे बोर्ड है उनके आदेश से यह कार्रवाई की गई है।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट