दरभंगा: बड़ी खबर दरभंगा से है जहां एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि एक अन्य की तलाश जरी है। वहीं मामले में एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ कर उसकी पिटाई की। वीडियो में आरोपी माफ़ी मांगते हुए नजर आ रहा है।
घटना जिला के बिरौल थाना क्षेत्र की है जहाँ एक विवाहिता महिला ने स्थानीय चौकीदार के दो बेटों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला और उसके परिजनों ने चौकीदार पर भी आरोपियों को भगाने और किसी को घटना के संबंध में बताने पर जान से मरने की धमकी देने का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में ग्रामीण एसपी आलोक ने बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज कराइ है कि वह बीते 27 अगस्त को घर में सो रही थी तभी स्थानीय चौकीदार मोहम्मद जलील नद्दाफ़ के दो बेटे मो जमाल नद्दाफ़ और मो सत्तार नद्दाफ़ उसके घर में घुस कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें - मन की बात मन में रहने दीजिए, 5 सितंबर को उपेंद्र कुशवाहा करेंगे पटना में रैली, बिहार चुनाव पर...
महिला ने बताया कि उसी समय उइसके पति घर पहुँच गये और जब आरोपियों को पकड़ा तो उसके चौकीदार पिता ने अपने बेटों को भगा दिया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं दुसरे की तलाश जारी है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि चौकीदार पर लगाये गए आरोपों की भी जाँच की जा रही है और संलिप्तता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - बिहार बना भारत का नया स्पोर्ट्स हब! अंतर्राष्ट्रीय खेलों का नया अध्याय हुआ शुरू
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट