Daesh NewsDarshAd

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर सोनू सूद ने किया रिएक्ट, दी बधाई....

News Image

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी गिरफ्तारी को लेकर चर्चे में बने हुए हैं. हालांकि, कल ही वे जेल से छूटकर बाहर भी आ गए. जिसके बाद उनके परिवार, परिजन और चाहने वालों के बीच खुशी का माहौल है. बता दें कि, अल्लू को शुक्रवार की सुबह हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया था तो वहीं, शुक्रवार की रात जेल में काटने के बाद शनिवार सुबह अल्लू की रिहाई हो गई.

इधर, अल्लू अर्जुन के वापस आते ही उनकी फैमिली और फैंस में खुशी का माहौल है. उनके लौटते ही उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी ने उन्हें कस कर गले लगाया और इमोशनल होती नजर आईं. अल्लू की गिरफ्तारी पर स्टार्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. स्टार्स अल्लू के सपोर्ट में खड़े नजर आ रहे हैं. तो वहीं ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर रिएक्शन दिया है.

दरअसल, अल्लू अर्जुन ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि अब यह मुद्दा सुलझ गया है. जैसा कि कहावत है, 'अंत भला तो सब भला'. मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं. मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है, और मैं जानता हूं कि यह एक अभिनेता का जीवन है... उतार-चढ़ाव तो इस यात्रा का हिस्सा हैं.' बता दें कि, सोनू सूद जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' में नजर आने वाले हैं. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image