भारतीय क्रिकेट टीम के दमदार बॉलर युजवेंद्र चहल की चर्चा इन दिनों तेज हो गई है. यह चर्चा उनके पर्सनल लाइफ को लेकर है. दरअसल, युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच पिछले दिनों खटास की खबरें आई थी. दोनों के रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं होने की खबरों ने तूल पकड़ा हुआ है. दोनों के तलाक की खबरों को ऐसे तो मात्र एक अफवाह बताया जा रहा था. लेकिन, अब बड़ा अपडेट आ गया है. दरअसल, दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इधर, टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों की माने तो, तलाक की अफवाहें सच हैं. सूत्रों ने कहा, 'तलाक तय है, बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है.'
बता दें कि, इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र ने धनश्री के साथ वाली सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं. धनश्री ने युजवेंद्र को अनफॉलो तो किया है, लेकिन उनकी तस्वीरें नहीं हटाई हैं. वहीं, अलगाव की असली वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन दोनों अलग होने का फैसला कर चुके हैं. ये खबरें 2023 में तब शुरू हुईं जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम नाम से 'चहल' हटा दिया. इसके एक दिन बाद युजवेंद्र ने एक रहस्यमयी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, जिसमें लिखा था, 'नई जिंदगी शुरू हो रही है.' उस समय युजवेंद्र ने एक नोट जारी कर इन अफवाहों को खारिज किया था. उन्होंने अपने फैंस से कहा था कि, ऐसी अफवाहों पर यकीन न करें और न ही उन्हें फैलाएं.
बता दें कि, युजवेंद्र और धनश्री की शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी. झलक दिखला जा 11 में धनश्री ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि, 'लॉकडाउन में कोई मैच नहीं हो रहे थे और सभी क्रिकेटर घर पर बैठे बोर हो रहे थे. उसी दौरान युजी ने एक दिन डांस सीखने का फैसला किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर मेरे डांस वीडियो देखे थे. मैं पहले डांस सिखाती थी. उन्होंने मुझसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया. मैं मान गई.' खैर, युजवेंद्र चहल अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.