भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का सिलसिला जारी है. लेकिन, इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट फैंस को नाराजगी हासिल हो रही है. दरअसल, भारतीय टीम को एक बार फिर से शिकस्त झेलनी पड़ी है. बता दें कि, सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को खेला गया था, जिसमें टीम इडिया को हार झेलनी पड़ी. पहले मुकाबले की बात करें तो, भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में जीत के साथ सीरीज का आगाज किया था. लेकिन वहीं दूसरे मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
इधर, अब दूसरा टी20 हारने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा ही दिलचस्प रिएक्शन दिया. एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, सूर्या ने किसी एक को हार का जिम्मेदार नहीं बताया, बल्कि उन्होंने खराब बैटिंग को हार का सबसे बड़ा कारण बताया. उन्होंने कहा कि, आप एक टी20 मैच में 125 या 140 का टोटल नहीं चाहते. हालांकि इसके अलावा कप्तान सूर्या ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ भी की. मैच के बाद कप्तान सूर्या ने कहा कि, "आपको जो भी टोटल मिलता है उसको हमेशा बैक करना होता है. जाहिर है कि एक टी20 मैच में आप 125 या 140 रनों का टोटल नहीं बनान चाहते हैं, लेकिन हमारे लड़कों ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उस पर मुझे गर्व है."
इसके साथ ही इसके आगे पंजा खोलने वाले वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी पर बात करते हुए सूर्या ने कहा कि, "टी20 मैच में किसी को 125 का पीछा करते हुए फाइफर मिलता है और इस स्थिति में, यह अविश्वसनीय है. उन्होंने अपने खेल पर वाकई में कड़ी मेहनत की और वह इस स्टेज का इंतजार कर रहे थे और सभी ने इसका आनंद लिया. उनकी तरफ से शानदार प्रदर्शन. अभी दो गेम बाकी हैं, बहुत सारा मनोरंजन बाकी है और जोबर्ग में मजा आएगा."