गया जी: बिहार का गया जी पितरों के पिंडदान के लिए विश्वप्रसिद्ध है तभी तो यहां पितृपक्ष मेले के दौरान राष्ट्रपति समेत देश के जाने माने लोग पहुंचे तो आम दिनों में भी देश की बड़ी हस्तियां पहुंचती है। इसी कड़ी में मंगलवार को साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सुदीप संजीव अपनी पत्नी प्रिया कृष्णन समेत पुरे परिवार के साथ गया जी पहुंचे और अपने पितरों को पिंड अर्पित किया। उन्होंने गया जी के मसान घाट रोड स्थित कर्णाटक छात्रम में अपने पितरों का पिंडदान किया। उनका अनुष्ठान तीर्थ पुरोहित विनोद आचार्य ने पूर्ण विधि विधान के साथ पूर्ण कराया।
यह भी पढ़ें - CM नीतीश को मनाने पिछले दरवाजे से पहुंचे NDA के नेता, निकलते हुए तो...
पितरों को पिंडदान करने के बाद साउथ अभिनेता सुदीप संजीव अपने परिवार के साथ विष्णुपद मंदिर में पहुँच कर पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां आने का अनुभव उनके लिए अत्यंत आध्यात्मिक और भावनात्मक रहा। उन्होंने कहा कि मैं यहां आ कर अनुभव कर रहा हूँ कि हर व्यक्ति को अपने पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता जताने का अवसर लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें - CM नीतीश के आवास के बाहर सड़क पर बैठ गए गोपाल मंडल, कहा 'जब तक नहीं हो जाता है...'