Daesh NewsDarshAd

साउथ सुपरस्टार राम चरण का बर्थडे आज, फैंस को दिया खास सरप्राइज

News Image

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण का आज बर्थडे है. वहीं, इस खास मौके पर राम चरण ने अपने फैंस को एक अहम सरप्राइज दिया है. दरअसल, राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म आरसी16 का टाइटल अनाउंस कर दिया गया. इसके साथ ही फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक भी आउट हो गया है. बता दें कि, राम चरण की अगली फिल्म का नाम 'पेड्डी' है. फिल्म से सुपरस्टार के दो पोस्टर भी सामने आए हैं.

पहले पोस्टर की बात करें तो, उसमें राम चरण के लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी और मुंह में जलती हुई बीड़ी दबाए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनकी आंखों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. तो वहीं, 'पेड्डी' के दूसरे पोस्टर में राम चरण रेड और ब्लू कलर के स्ट्राइप वाली शर्ट पहने दिख रहे हैं. इस दौरान उनके हाथ में कोई हथियार भी नजर आ रहा है. जहां राम चरण का ये लुक देखकर कुछ फैंस काफी इंप्रेस हुए हैं तो वहीं कुछ फैंस इसे पुष्पा की कॉपी बता रहे हैं.

फिल्म को लेकर यह जानकारी भी आपको दे दें कि, राम चरण स्टारर फिल्म 'पेड्डी' में उनके साथ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी. इसके अलावा शिव राजकुमार भी फिल्म का हिस्सा होंगे. माइथ्री मूवीज के बैनर तले बनी फिल्म 'पेड्डी' को बूची बाबू सना ने डायरेक्ट किया है. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, इस फिल्म को लेकर अब फैंस की बेताबी बढ़ गई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image