Bodhgaya - बोधगया में पर्यटन सीजन शुरू हो गया है. पर्यटन को बढ़ावा देने और यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा को बेहतर करने के उद्देश्य से विशेष बैठक का आयोजन किया गया.इसमें जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन ने पदाधिकारी , होटल एसोसिएशन, टूर एंड ट्रैवेल एसोसिएशन और स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.गया।
इसमें बोधगया की सुरक्षा, यातायात के साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा का ध्यान रखने को लेकर सभी संबंधित स्टेक होल्डरों को तत्परता दिखाने की अपील की. डीएम ने महाबोधि मंदिर व बीटीएमसी कार्यालय के तर्ज पर यहां स्थित विभिन्न देशों के बौद्ध मठों में भी प्रधानमंत्री सौर्यघर योजना के तहत सोलर लाइट लगाने की अपील की. डीएम ने कहा कि जिस तरह महाबोधि मंदिर और बीटीएमसी ऑफिस में सोलर ऊर्जा (रिन्यूअल एनर्जी) लगाया गया है उसी अनुरूप आप सभी मोनास्ट्री में रिन्यूअल एनर्जी को बढ़ावा देते हुए अपने मोनास्ट्री को कंवर्ट करे, जो बोधगया एव बिहार के लिये एक अच्छा संदेश अन्य राज्यों एव देशों में जायेगा। इसके तहत 01 लाख रुपये तक अनुदान भी दिए जाएंगे।
नगर पर्षद को निर्देश दिया कि सड़कों पर पानी का छिड़काव कराने से श्रद्धालुओं को धूल आदि से राहत मिलेगी. साफ सफाई की पूरी बेहरतीन प्रबंधन रखे। इसी तरह इ-रिक्शा संचालकों को भी बिपार्ड गया में सॉफ्ट स्किल संबंधित प्रशिक्षण देने की बात कही. महाबोधि मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों में साफ-सफाई व सड़कों को साफ सुथरा रखने पर बल दिया.
कालचक्र मैदान के सौंदर्याकरण के साथ होटल ताज दरबार से रामपुर की ओर जाने वाली सड़क को दुरुस्त कराने का निर्देश दिए हैं। डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी बोधगया को निर्देश दिया है कि टैक्स कलेक्टर के माध्यम से निजी घरों में रहने वाले विदेशी श्रद्धालुओं ( होम स्टे) की पड़ताल कर उनके घरों को रजिस्टर्ड/ पंजीकृत कराने को कहा। डीएम ने होटल व टूर एंड ट्रैवल्स के व्यवसाय से जुड़े लोगों से भी अपील की है कि वे यहां आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए अपनी ओर से भी बेहतर करने का प्रयास करे।
इसके अलावे बोधगया मे सुरक्षा के दृष्टिकोण अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा बेल्टरॉन के माध्यम से सर्वे कराई गई है। जल्द ही लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाबोधी मन्दिर में 57 कैमरे को बढ़ाकर 140 की जाएगी, साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में 56 सीसीटीवी कैमरा लगाई जाएगी।
डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी बोधगया को निर्देश दिया है कि लैंड मार्क के अनुसार आकर्षक साइनबोर्ड लगवाने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक पदाधिकारी बोधगया एव पुलिस उपाधीक्षक बोधगया को निर्देश दिया है कि संयुक्त रूप से विजिट कर मंदिर के समीप रोड साइड दुकानों को व्यवस्थित करवाये ताकि वाहनो का आवागमन में कोई दिक्कत भी न हो और उनका रोजगार भी चलता रहे ।
पूर्व कृषि मंत्री सह स्थानीय विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि बोधगया में पर्यटन सीजन में पर्यटकों की संख्या में कैसे और इजाफा किया जाए, इन सभी बिंदुओं पर जिलाधिकारी के साथ बैठक की गई। उन्होंने बोधगया में श्रद्धालुओं व पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम करने की अपील जिला प्रशासन से की. बैठक में अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. उसके लिए समाधान की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि महाबोधी मन्दिर में पर्यटक सीजन में काफी भीड़ रहती है। कम समय के लिए आने वाले पर्यटकों को बिना किसी समस्या को बोधगया एव मंदिर दर्शन कैसे करवाया जाय इस पर विचार विमर्श किया गया। मंदिर के बाहर फ्रिस्किंग पॉइंट को और क्रियाशील बनाया जाए ताकि कम से कम यात्रियों को लाइन में लगना पड़े। महाबोधि मंदिर में और अधिक संख्या में व्हीलचेयर के माध्यम से ओल्ड एज टूरिस्ट को मदद पहुचाने की बात कही।
बैठक में पूर्व मंत्री सह बोधगया के माननीय विधायक कुमार सर्वजीत, अध्यक्ष नगर परिषद बोधगया, नगर पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार, बीटीएमसी सचिव महाश्वेता महारथी, बीटीएमसी सदस्य अरविंद सिंह, सदर एसडीओ कृषलय श्रीवास्तव, डीटीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ सौरभ जयसवाल,ईओ अभिषेक आनंद ,सीओ अरुण कुमार ,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन , बीटीएमसी केयर टेकर भिक्षु डा. दीनानाथ, थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे।
मनीष की रिपोर्ट