Daesh NewsDarshAd

जसप्रीत बुमराह को लेकर अटकलें तेज, चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में करेंगे ज्वाइन !

News Image

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर फैंस की निगाहें टिकी हुई है. इधर, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखा जा रहा है. दूसरा मुकाबला भी भारत ने जीत लिया. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जसप्रीत बुमराह पर भी चर्चा तेज हो गई है. वहीं, सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि, बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को ज्वाइन कर सकते हैं. दरअसल, Cricbogger की एक रिपोर्ट में बीसीसीआई के सोर्स के हवाले बताया गया कि, बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को ज्वाइन कर सकते हैं.
बता दें कि, वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी और सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा. अहमदाबाद में खेले जाने वाले आखिरी वनडे में बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि, सोर्स के हवाले से इस बात का भी जिक्र किया गया कि बुमराह सिर्फ टीम इंडिया को ज्वाइन करेंगे, लेकिन मुकाबला खेलेंगे नहीं. हालांकि, अभी बुमराह की इंजरी पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है. लेकिन रिपोर्ट में बताया गया कि, तेज गेंदबाज के स्कैन की रिपोर्ट अच्छी आने की संभावना है. रिपोर्ट में आगे बताया गाय कि, 2 फरवरी को स्कैन होगा.

इसके अलावा रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से कहा गया कि, "स्कैन रिपोर्ट आने के तुरंत बाद, जिसके सकारात्मक होने की संभावना है. बुमराह अहमदाबाद में आखिरी वनडे के लिए टीम से जुड़ेंगे." बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्मेट में आखिरी सीरीज होगी. इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया के पास चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए आखिरी मौका होगा. बताते चलें कि वनडे सीरीज के लिए हर्षित राणा को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image