Daesh NewsDarshAd

श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का बोधगया दौरा, महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना..

News Image

Bodhgaya - भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया में आज श्रीलंका के राष्ट्रपति का आगमन हुआ।श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरागा कुमारा दिसानायके आज बोधगया श्रीलंकाई राष्ट्रपति बोधगया में महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना। वही, इन दिनों चल रहे बौद्ध धर्मावलंबियों के विशेष पूजा समारोह कांग्यू मोनलम पूजा में शामिल होगें।यह पूजा विश्व शांति के लिए होती है। 


श्रीलंकाई राष्ट्रपति के आगमन पर बोधगया में विशेष तैयारियां की गई है। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है।सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौकस कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती तो थी हीं,इसके अलावे विशेष फोर्स को भी नियुक्ति की गई है। हर जगह सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था हैं। बोधगया में खास सजावट की गई है। वहीं, महाबोधि मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। विशेष अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर अस्थाई रोक लगाई गई है सुबह के 9 बजे से हीं श्रीलंकाई राष्ट्रपति के महाबोधि मंदिर दौरे के क्रम में विशेष सुरक्षा और प्रोटोकॉल के मद्देनजर श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश पर अस्थाई रोक लगा दी गई है।

बताते चलें कि लंका के राष्ट्रपति ने कल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों देश से जुड़े मुद्दे पर विशेष बातचीत हुई थी. श्रीलंका के राष्ट्रपति ने भारत से अपने संबंधों को और बेहतर बनाने की बात कही थी. आज वे भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया पहुंचे हैं जहां महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही कई कार्यक्रम में भी शामिल हो रहे हैं.

गया से मनीष की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image