Jahanabad - एक रिसेप्शन पार्टी के दौरान हुई चाकूबाजी हो गई, जिसमें चार लोग जख्मी हो गए.घटना जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र एरकी गांव की है. इस रिसेप्शन पार्टी में जहानाबाद के राजद सांसद सुरेंद्र यादव समेत कई VVIP भी शामिल थे.
चाकू बाजी में घायल इरफान मलिक ने बताया कि मेरे चचेरे भाई का रिसेप्शन पार्टी चल रहा था तभी इस पार्टी में खाना खाने के लिए एक व्यक्ति आया था वह खाना खाकर एक व्यक्ति से उलझ गया तभी हम लोग बीच बचाव करने के लिए वहां पहुंचे तो उसने चाकू लेकर वार कर दिया जिसमें फैजान मलिक,इमरान समीर मलिक, सोनू मलिक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस घटना के बाद रिसेप्शन पार्टी में अपरा तफरी मच गई और सभी लोग इधर-उधर भागने लगे।
इस रिसेप्शन पार्टी में जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव सहित कई जनप्रतिनिधि भी शामिल होने के लिए आए थे। इस घटना की सूचना नगर थाने के पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है जैसे ही इस घटना की जानकारी स्थानीय विधायक सुदय यादव और मखदुमपुर विधायक सतीश दास को मिली वे घायल से मिलने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे.सभी घायल व्यक्ति खतरे से बाहर हैं.लोगों का कहना है कि पुराने विवाद के कारण यह घटना हुई है पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है जांच के बाद घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट