Aurangabad :- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एवं अन्य कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत की जा रही रंगारंग कार्यक्रम के दौरान जमकर कुर्सियां टूटी और पुलिस ने लाठियां भांजी, इसके बाद हंगामा हो गया, जिसे शांत करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
यह मामला बिहार के औरंगाबाद जिले के गेट स्कूल के मैदान का है, यहां सत्ताधारी भाजपा के पूर्व विधान पार्षद राजन कुमार सिंह एवं ममता सिंह की शादी की 25वीं सालगिरह पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस चुनावी साल में पूर्व भाजपा विधान पार्षद ने अपने समर्थकों के साथ पूरे इलाके को आमंत्रण दिया था यही वजह है कि आमंत्रण और भोजपुरी कलाकार के नाम को सुनते ही यहां लोगों का हुजूम जुट गया. इस कार्यक्रम में भोजपुरी जगत के डेढ़ दर्जन से अधिक कलाकारों का बुलाया गया था, जिनमे प्रमुख रूप से अक्षरा सिंह, अनुपमा यादव, माही मनीषा, गोलू राजा, विनय बिहारी, आनंद मोहन सहित कई कलाकार हैं. तीन कलाकारों की प्रस्तुति ने मैदान में सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस बीचभीड़ बेकाबू हो गयी और सैकड़ो कुर्सियों को तोड़ डाला । उसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ गया ।
औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट