Desk- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत हो गई है इनमें से 9 यात्री बिहार के रहने वाले हैं. इस हादसे के बाद पूर्व रेल मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बहुत दुखद है, लापरवाही है। रेल मंत्री को इस्तीफा दे देनी चाहिए इस घटना पर।
बताते चलने की हादसे के बाद राष्ट्रपति प्रधानमंत्री समेत कई मंत्री ने शोक जताया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अशोक जताते हुए सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है.