Daesh NewsDarshAd

हैदराबाद में अल्लू अर्जुन को देखने के लिए मची भगदड़, 2 लोगों की गई जान, एक घायल

News Image

इस वक्त की बड़ी खबर सीधे हैदराबाद से सामने आई है, जहां अल्लू अर्जुन को देखने के लिए भगदड़ मच गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई तो वहीं एक घायल भी है. जैसा कि आप सभी को मालूम है कि, आज पुष्पा 2 रिलीज हो गई है. दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर गजब का क्रेज देखने के लिए मिल रहा है. बता दें कि, बुधवार आधी रात हैदराबाद में आरटीसी चौराहे स्थित संध्या थिएटर में पुष्पा 2: द रूल का प्रीमियर रखा गया था. इस प्रीमियर में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी पहुंचे थे. वहीं, अपने फेवरेट स्टार को देखने के लिए भारी संख्या में लोग भी पहुंच गए.

हालांकि, इस दौरान अनहोनी हो गई. दरअसल, इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई. भगदड़ मच गई और एक महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए थे. पुलिस को हालात को काबू करने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा. वहीं अस्पताल में एक और की मौत हो गई है जिसके बाद मरने वालों की संख्या दो हो गई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती अपने पति भास्कर और अपने दो बेटों के साथ स्क्रीनिंग में शामिल हुई थी. वहीं जब रेवती और उनका परिवार थिएटर से बाहर निकल रहा था तो भगदड़ मच गई. रिपोर्टों से पता चलता है कि अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए फैंस थिएटर की ओर बढ़ गए, और बाहर जाने वालों को धक्का दे दिया. इस घटना में रेवती और उनके बेटे श्री तेज बेहोश हो गए.

वहीं, पुलिस कर्मियों और आस-पास खड़े लोगों ने तुरंत रेवती और उसके बेटे को सीपीआर दिया, जिन्हें बाद में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लड़के को एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. लेकिन रेवती ने चोटों के कारण दम तोड़ दिया. रेवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया है. वहीं अब खबर आ रही है कि अस्पताल में भर्ती एक और मरीज की मौत हो गई है. यानी इस प्रीमियर में मची भगदड़ के चलते दो की जान चली गई है. एक घायल है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image