Join Us On WhatsApp

स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने खरीदा आलीशान घर, करोड़ों में है कीमत

Star tennis player Sania Mirza bought a luxurious house, the

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा कई सालों से दुबई में रह रही हैं. इस बीच खबर है कि, सानिया ने दुबई में कुछ वक्त पहले घर भी खरीद लिया. एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, सानिया के घर की कीमत करोड़ों रुपए में है.बता दें कि, सानिया मिर्जा ने अपने दुबई वाले घर का इंटीरियर खुद ही डिजाइन किया है. सानिया के घर का बाहरी हिस्सा सफेद रंग का है. सानिया ने घर अंदर दीवार पर हाथी का प्रोप लगवा रखा है. यह गोल्डन रंग का है. इसके साथ-साथ और भी महंगी चीजें लगाई गई हैं.
इसके अलावा सानिया के लिविंग रूम में बड़ा डायनिंग टेबल है. इसकी कीमत लाखों में है. अगर पूरे घर की बात करें तो यह करोड़ों रुपए का है. हालांकि इसकी एग्जेक्ट वैल्यू पता नहीं चल सकी है. सानिया तलाक के बाद अपने जीवन में व्यस्त हो गई हैं. वे बिजनेस में भी करती हैं. उनकी टेनिस एकेडमी भी है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp