पटना: STET परीक्षा के परिणाम को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी अपने साथ हुए कथित अन्याय को लेकर नाराज़ हैं और परीक्षा परिणाम की दोबारा जांच की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि बोर्ड की ओर से जारी किए गए परिणाम में गंभीर गड़बड़ी हुई है, जिससे कई योग्य अभ्यर्थी असफल हो गए हैं।
अभ्यर्थियों के अनुसार, परीक्षा के बाद जो Answer Key जारी की गई थी, उसके आधार पर उनके अच्छे अंक बन रहे थे। कई छात्रों का कहना है कि Answer Key के हिसाब से उन्हें लगभग 75 अंक मिल रहे थे, लेकिन जब अंतिम परिणाम आया तो उन्हें केवल 60 अंक ही दिए गए। यही स्थिति सिर्फ एक-दो छात्रों की नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के साथ हुई है।
यह भी पढ़ें: शेखपुरा के बच्चों के लिए बड़ी खबर: जल्द खुलेंगे दो केंद्रीय विद्यालय, जानिए कब से खुलेंगे .......
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि बहुत से अभ्यर्थी सिर्फ 2 से 5 अंकों के अंतर से फेल कर दिए गए हैं। छात्रों का आरोप है कि Answer Key के अनुसार सही उत्तर देने के बावजूद उनके अंक कम कर दिए गए। इससे उनका भविष्य खतरे में पड़ गया है। अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि उन्होंने परिणाम को लेकर बोर्ड के पास आपत्ति दर्ज कराई और दोबारा Challenge भी किया, लेकिन इसके बावजूद अंकों में कोई सुधार नहीं किया गया। छात्रों का मानना है कि अगर सही तरीके से रिकाउंटिंग की जाए, तो कई अभ्यर्थी पास हो सकते हैं।म
यह भी पढ़ें: बाढ़ थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग, लोग दहशत में – कौन हैं अपराधी?
अभ्यर्थियों की प्रमुख मांग है कि Answer Sheet की दोबारा गिनती (Re-counting) कराई जाए और जरूरत पड़े तो नई Answer Key जारी की जाए। छात्र चाहते हैं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और उन्हें न्याय मिले। फिलहाल प्रदर्शन के कारण बिहार बोर्ड कार्यालय के बाहर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
पटना से कुमार मनीष की रिपोर्ट।