Daesh NewsDarshAd

पूर्वी चंपारण में दो व्यवसायी के कई ठिकाने पर स्टेट जीएसटी की छापेमारी..

News Image

Motihari:-स्टेट जीएसटी की टीम ने मोतिहारी के दो बड़े व्यवसाई के प्रतिष्ठानों पर दबिश दी है। जीएसटी की टीम ने मोतिहारी के बड़े व्यवसाई रामभवन राम के रिसोर्ट के साथ ही हुंडई के शोरूम पर भी छापामारी किया है । जीएसटी टीम को इस बात की जानकारी मिली थी कि दोनों जगहों पर जीएसटी में हेर फेर किया जा रहा है। सूचना मिलने पर जीएसटी की टीम ने रामभवन राम रिसोर्ट पर पहले गुप्त तहकीकात किया था और जीएसटी की चोरी की पुख्ता जानकारी मिल जाने के अब आज छापेमारी किया है।बालाजी हुंडई शो रूम मोतिहारी के अन्य इकाई ,रक्सौल,बेतिया,सीतामढ़ी,समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर में भी कर चोरी मामले में छापेमारी की गई है।सभी जगहों पर जीएसटी की कुल 9 टीम छापेमारी में लगी रही। छापेमारी के दौरान छापेमारी टीम के द्वारा बताया गया है कि  इस बात की पुख्ता जानकारी जीएसटी टीम को मिली है की प्रथमदृष्टया करोड़ो  के बिक्री को छुपाया गया है। फिलहाल छापेमारी टीम कागजातों की जाँच रही है। रामभवन राम रिसोर्ट और बालाजी हुंडई सिर्फ इनपुट टैक्स से कर का भुगतान कर रहे है । कैश में  भुगतान नगण्य है । मोतिहारी के राज्य कर आयुक्त ने बताया है कि कर, ब्याज ,पेनाल्टी की राशि उक्त दोनों व्यवसाई से लिया जाएगा।

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image