Daesh NewsDarshAd

स्टीव स्मिथ ने अपने करियर का लगाया 34वां शतक, रच दिया इतिहास

News Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गई है. दोनों टीम के खिलाड़ियों की ओर से दमदार पारियां खेली जा रही है. ऐसे में मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया. दरअसल, मेलबर्न टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने अपने करियर का 34वां शतक लगा दिया है. यह टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ उनका कुल 11वां और मौजूदा सीरीज में यह उनका दूसरा शतक है. उन्होंने पारी के 101वें ओवर में नितीश कुमार रेड्डी की गेंद पर चौका लगाकर अपनी सेंचुरी को अंजाम दिया. 

बता दें कि, इसी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. स्टीव स्मिथ द्वारा खेले गए मुकाबले पर नजर डालें तो, उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 68 रन बना लिए थे और दूसरे दिन उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की खूब कुटाई की. उन्होंने दूसरे दिन तेजी से रन बनाए और 167 गेंदों में 100 रन का आंकड़ा पार किया. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए. बता दें कि मेलबर्न के मैदान में स्मिथ का भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 192 रन है, जो उन्होंने साल 2014 में बनाया था. वहीं स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची के टॉप-10 में आ गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब स्टीव स्मिथ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके नाम अब टीम इंडिया के खिलाफ 11 शतक हैं, उनसे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जो रूट के नाम था जिन्होंने भारत के खिलाफ 10 शतक लगाए हैं. उनके अलावा रिकी पोंटिंग, गैरी सोबर्स और विवियन रिचर्ड्स ने भारत के खिलाफ 8-8 शतकीय पारी खेली थीं. इसके अलावा यह भी जानकारी दे दें कि, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में स्मिथ अब सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने और यूनुस खान की बराबरी कर ली है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image