Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बाप के नाम पर कलंक!:पूर्णिया में 18 माह की मासूम बच्ची को मार डाला..

Stigma on father's name: 18 month old innocent girl killed i

Purnia:- कलयुगी पिता ने अपने 18 माह की मासूम बेटी की मुंह एवं नाक दबाकर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद मासूम की मां का रो रो कर बुरा हाल है, बिहार पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदवारा पतकैली पंचायत के भमेठ गांव की है.मृतका जानवी कुमारी (18महीना) भमेठ निवासी ब्रह्मदेव कुमार की पुत्री थी । मृतका की माँ हिना कुमारी ने अपनी पुत्री की हत्या को लेकर पति ब्रह्मदेव कुमार, सास राधा देवी एवं देवर कैलाश राम के खिलाफ भवानीपुर थाना में आवेदन दिया है ।
                                               मृतक जानवी कुमारी की माँ हिना कुमारी ने बताया कि उसका पति, सास और देवर जानवी के जन्म के समय से ही किन्नर बताने का काम करता था । उसने बताई की उसके पति अपनी मासूम बच्ची को किन्नर बताकर पहले भी उसे मारने का प्रयास किया था लेकिन वह किसी तरह अपनी बच्ची को बचा लिया था । हिना कुमारी ने बताया कि  वह मक्का छिलने बहियार गयी हुई थी । इसी बीच उसका पति ब्रह्मदेव कुमार, सास राधा देवी उसके देवर कैलाश राम के बहकावे में आकर जानवी कुमारी की नाक एवं मुंह दबाकर हत्या कर दिया । उसने बताई की जब वह मक्का छीलकर अपने घर वापस आई तो उसका पति कहने लगा कि वह अपनी पुत्री जानवी की हत्या कर दिया है ।मेरा पति पैर पकड़ कर कहने लगा कि वह इस बात की हल्ला नहीं करे । हिना कुमारी ने बताया कि उसका पति , सास और देवर उसकी पुत्री को किन्नर बताकर हत्या किया है ।
                                घटना की जानकारी पाकर भवानीपुर थाना में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक बिनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंच मृतक बच्ची के शव को पुलिस कब्जे में लेकर थाना लाने का काम किया । इस बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक बच्ची के हत्यारे पिता ब्रह्मदेव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बहुत जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा । 

घटना की जानकारी पाकर धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी भवानीपुर थाना पहुंच गिरफ्तार हत्यारे ब्रह्मदेव कुमार से पूछताछ करने का काम किया ।
पूर्णिया से रोहित की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp