पूर्वी चंपारण: मोतिहारी पुलिस ने जिले में बड़े स्तर पर चल रहे नकली पेट्रोल और डीजल के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक ऐसे संगठित सिंडिकेट को उजागर किया है, जो नेपाल जाने वाले तेल की चोरी कर उसे केमिकल्स के माध्यम से नकली पेट्रोल और डीजल में तब्दील कर बाजार में खपा रहा था। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। यह बड़ी कार्रवाई रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मझरिया गांव में की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके से दर्जनों ड्रम में भरा तेल, पाइप, प्लास्टिक के जार, तेल तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, यह अवैध धंधा लंबे समय से चल रहा था और इसके तार सीमावर्ती इलाकों से जुड़े होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें: शादी के 23 दिन बाद लापता बीटीएम का रहस्य खत्म! 36 घंटे में छपरा से बरामद
पुलिस ने इस मामले में तेल चोरी सिंडिकेट से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसमें कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि चोरी किए गए तेल को केमिकल्स के साथ मिलाकर नकली पेट्रोल और डीजल तैयार किया जाता था, जिसे स्थानीय बाजारों और अन्य जिलों में सप्लाई किया जाता था।
यह भी पढ़ें: शादी के 6 महीने बाद नव विवाहिता की मौत, कमरे में बेड पर मिली लाश
मोतिहारी पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कारोबार न सिर्फ आर्थिक अपराध है, बल्कि इससे आम लोगों की जान को भी गंभीर खतरा था, क्योंकि नकली ईंधन वाहनों और मशीनों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। पुलिस पूरे नेटवर्क की गहनता से जांच कर रही है और इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।फिलहाल, पुलिस ने जब्त सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस खुलासे के बाद सीमावर्ती इलाकों में तेल तस्करी और नकली ईंधन के कारोबार पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।