Join Us On WhatsApp

सिमांचल एक्सप्रेस पर पथराव और फायरिंग, यात्रियों में मची अफरातफरी, पुलिस जुटी जांच में...

बीती देर रात भोजपुर में बदमाशों ने सिमांचल एक्सप्रेस को चेनपुलिंग कर रोक दिया. इस दौरान स्कॉट पार्टी ने जब टॉर्च जलाया तो बदमाशों ने फायरिंग और पथराव करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा हिया कि घटना के पीछे....

Stone pelting and firing on the Simanchal Express.
सिमांचल एक्सप्रेस पर पथराव और फायरिंग, यात्रियों में मची अफरातफरी, पुलिस जुटी जांच में...- फोटो : Darsh News

भोजपुर: शराबबंदी वाले बिहार में नए वर्ष के स्वागत के लिए शराब माफिया किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं तभी तो बीती देर रात शराब माफियाओं ने ट्रेन पर पथराव और फायरिंग कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई, वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल पुलिस और स्थानीय  मुफ्फसिल थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किये हैं।

घटना बीती देर रात भोजपुर के जमीरा हॉल्ट और चालीसवां पुल के समीप की है जहां बेख़ौफ़ शराब माफियाओं ने सिमांचल एक्सप्रेस पर पथराव और फायरिंग की। घटना में ट्रेन के जनरल बोगी के तीन शीशे टूट गए। हालांकि इस दौरान किसी यात्री के घायल होने या किसी अन्य तरह के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रेन में सवार स्कॉट टीम ने बदमाशों को खदेड़ा। इस दौरान ट्रेन मौके पर करीब 25 मिनट तक खड़ी रही जिससे यात्रियों में डर का माहौल बना रहा वहीं पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

यह भी पढ़ें    -      अगर बेली रोड से हो कर कहीं जाना है तो ये खबर जरुर पढ़ें, पूरी तरह से बंद रहेगा आवागमन...

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देर रात करीब सवा 1 बजे से दो बजे के करीब की है। बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से सिमांचल एक्सप्रेस पहले काफी देरी से चल रही थी। इसी बीच भोजपुर के जमीरा हॉल्ट और चालीसवां पुल के बीच कुछ बदमाशों ने चेन पुलिंग कर दी। इस दौरान जब ट्रेन में सवार स्कॉट पार्टी ने टॉर्च जलाया तो रेलवे लाइन के समीप पहले से मौजूद बदमाशों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान तीन राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है। पथराव और फायरिंग की वजह से मौके पर अफरातफरी मच गया और यात्रियों में डर का माहौल हो गया। हालांकि इस दौरान ट्रेन में मौजूद स्कॉट ने सभी बदमाशों को खदेड़ा लेकिन घटना के बाद ट्रेन मौके पर करीब 25 मिनट तक खड़ी रही।

घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ 1 राजकुमार शाह, रेल डीएसपी कंचन राज, मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार और आरा जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष जगरानी कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस बल घटना की छानबीन में जुट गई वहीं इस दौरान पुलिस ने तीन खोखे बरामद किये। पुलिस ने ट्रेन में मौजूद स्कॉट जवान संजीव कुमार के बयान पर दस अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है और छानबीन में जुट गई। जानकारी मिल रही है कि इस दौरान बदमाश ट्रेन से 5-6 बड़े झोले उतार कर ले गए। मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि देर रत सिमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव और फायरिंग की सूचना मिली है। घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की गई और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें    -      बिहार में नहीं थम रही आपराधिक घटनाएं, जहानाबाद में हथियारबंद अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी से...

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp