 
                        पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के शोर के बीच मोकामा विधानसभा क्षेत्र अब रणक्षेत्र में बदल गया है। एक तरफ गुरुवार को दो प्रत्याशियों के बीच हिंसक झड़प में एक नेता की मौत हो गई तो इस वक्त एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर मिल रही है कि मृतक दुलारचंद यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते वक्त एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई है। मामले में क वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा रहा है कि दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी चल रही है।
घटना में एक बार फिर कई गाड़ियों को क्षति पहुंची है। मामले में लोगों ने बताया कि कल की घटना में मृतक दुलारचंद यादव के शव को लेकर भारी संख्या में लोग बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल जा रहे थे इस दौरान अचानक दस की संख्या में आये लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। लोगों ने बताया कि सभी हमलावर अनंत सिंह के समर्थक थे और उन लोगों ने हमारे ऊपर हमला किया और गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये हैं। हालांकि इस दौरान पुलिस भी साथ थी, और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।
बता दें कि गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान अनंत सिंह और जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी के काफिले के आमने सामने होने पर भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से पत्थरबाजी भी हुई और कई गाड़ियाँ भी क्षतिग्रस्त हो गई। जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी ने कहा कि अनंत सिंह के सर्मथकों ने दुलारचंद यादव को गोली मारी फिर उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा कर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद से पुरे इलाके में माहौल गर्म है और लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। हालांकि घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस इलाके में पहुंच कर छावनी में बदल दी है।
यह भी पढ़ें - अपराधी चाहे कोई भी हो 'लालघर' जाना ही होगा, JDU ने कर दिया साफ 'नीतीश कुमार को लेकर खाए हैं किरिया'