Jahanabad :- बिहार में पुलिस कर में लगातार शरारती तत्व और अपराधियों के निशाने पर हैं जहानाबाद में भी मटका फोड़ने के दौरान हुए विवाद में आम लोगों के साथ पुलिस पर भी हमला बोला गया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.घटना को काबू में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जवान को तैनात किया गया है।
यह घटना नगर थाना क्षेत्र के नया टोला मोहल्ले का है। इस संबंध में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि नया टोला में मटका फोड़ने का कार्यक्रम चल रहा था। मौके पर पुलिस भी तैनाती थी. कार्यक्रम का समापन हो चुका था तभी दोनों पक्ष अपने-अपने मोहल्ले में चले गए थोड़ी देर के बाद दोनों पक्षों में मटका फोड़ने में पक्षपात करने को लेकर कहां सुनी होने लगा उसके बाद दोनों तरफ से ईट पत्थर चलने लगे जिसमें विकास कुमार नामक एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। दो पब्लिक को भी चोट लगी है।सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है।मौके पर भारी संख्या में पुलिस पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है. 6 लोगों को चिन्हित कर हिरासत में लिया गया है,और मामले की जांच की जा रही है कि किस कारण से मारपीट की घटना हुई है और इस घटना में कौन-कौन लोग शामिल है. आसपास के लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है।इस घटना को अंजाम देने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट